23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की धरोहरों पर CM नीतीश का फोकस, राजगीर के बाद अब ये जिला बनेगा टुरिस्ट हॉटस्पॉट

Bihar Tourism: बिहार के ऐतिहासिक स्थलों को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा है. राजगीर की तर्ज पर अब जहानाबाद की बाराबर गुफाएं भी चमकेंगी. CM नीतीश कुमार खुद 50 करोड़ की योजना का जायजा लेने पहुंचे.

Bihar Tourism: CM नीतीश कुमार ने बुधवार को जहानाबाद के मखदुमपुर इलाके में मौजूद ऐतिहासिक वाणावर (बाराबर) क्षेत्र का दौरा किया. यहां उन्होंने बाबा सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जाकर पूजा की और श्रावणी मेले में आए श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की.

गुफाओं का संरक्षण राज्य सरकार की प्राथमिकता

CM नीतीश कुमार ने बाराबर पहाड़ियों पर मौजूद गुफाओं का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि ये गुफाएं भारत की सबसे पुरानी चट्टानों को काटकर बनाई गई हैं और इनका संरक्षण पूरे देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का पूरा विकास करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.

मौर्यकाल की अनमोल धरोहर हैं बाराबर की गुफाएं

इतिहास बताता है कि ये गुफाएं मौर्य सम्राट अशोक और उनके पौत्र दशरथ के समय बनी थीं. यह तीसरी सदी ईसा पूर्व की बात है. आजीवक संप्रदाय के साधुओं के लिए बनी इन गुफाओं की दीवारें बहुत ही चिकनी हैं और इनकी बनावट आज भी लोगों को हैरान करती है.

50 करोड़ की योजना पर चल रहा काम

CM नीतीश कुमार ने बताया कि बाराबर को पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए 50 करोड़ रुपये की योजना पर काम चल रहा है. इसमें मंदिर और गुफाओं तक पहुंचने के लिए नई सीढ़ियां बन रही हैं, रोशनी की व्यवस्था हो रही है और एक संग्रहालय को भी फिर से विकसित किया जा रहा है.

CM ने जनता से की बातचीत और अफसरों को दिए आदेश

CM नीतीश कुमार ने इस दौरे में आम लोगों से बातचीत की और उनकी परेशानियां सुनीं. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान करें.

Also Read: बिहार चुनाव से पहले लालू यादव को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, ‘लैंड फॉर जॉब’ में आया नया ट्विस्ट

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel