रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के छोटकी चैनपुरा गांव में शनिवार की दोपहर पानी भरे गड्ढे में गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृत बालक छोटकी चैनपुरा गांव निवासी दीपक कुमार मांझी का पुत्र साहिल कुमार पांच वर्ष बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त बालक अपने घर के पास खेल रहा था, तभी उसका खिलौना पानी भरे गड्ढे में जा गिरा, जिसे निकालने के लिए वह भी गड्ढे में झुका, तभी उसका पैर फिसल गया और वह उस गड्ढे में गिर गया. घर के परिजन खोजते खोजते जब गड्ढे में खोजबीन किया, तब उसे अचेतावस्था में बाहर निकाला गया तथा इलाज के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल जहानाबाद ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो रहा था. हालांकि घटना की सूचना परसबिगहा थाने की पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के भेजा गया.जहां पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है