जहानाबाद. परसबिगहा थाना क्षेत्र के अमैन गांव में गुरुवार को घर के बाहर गड्ढे में डूब जाने के कारण एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार छह वर्षीय सुशांत कुमार उर्फ टप्पू अपने घर के बाहर खेल रहा था. उसके घर के आगे ही बड़ा सा गड्ढा है जिसमें बारिश का पानी भरा है. खेलते-खेलते बच्चा गड्ढे में जा गिरा. आसपास खेल रहे बच्चे ने इस घटना की जानकारी बड़े लोगों को दी. इसके बाद तुरंत ही 5 मिनट के अंदर बच्चों को गड्ढे के पानी से बाहर निकाल लिया गया. उसके परिजन आनन-फानन में उसे लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच करने के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके परिजनों में हाहाकार मच गया. सभी रोने और चीखने-चिल्लाने लगे. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. उसके बाद पुलिस की टीम सदर अस्पताल पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले ली. लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है