रतनी.
शकुराबाद थाना क्षेत्र के गुलाबगंज गांव में जमीन विवाद को लेकर दोनों तरफ से मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में एक तरफ से मो अयूब अंसारी के द्वारा गांव के ही मो असगर अली सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि मेरे जमीन में उपरोक्त लोगों के द्वारा नाली का पानी जबरन गिराया जाता है. जब मना करने गया तो झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं और मारपीट कर घायल कर दिया है. वहीं दूसरे पक्ष से जहुरन खातून के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरा गोतिया मो जफिर मियां सहित चार-पांच लोग आए और मेरे घर पर गाली-गलौज करने लगे. जब गाली-गलौज देने से मना किया तो उपरोक्त लोगों के द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई है. वहीं मेरे पति गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में कराए जाने के बाद सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया गया है. उन्होंने उल्लेख किया है कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है