जहानाबाद सदर. जहानाबाद-पटना मुख्य मार्ग पर अस्पताल मोड़ के पास डॉ अशोक कुमार के क्लिनिक का छज्जा अचानक गिर गया जिसमें दो लोग घायल हो गये, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार बारिश होने की वजह से क्लिनिक का जर्जर छज्जा अचानक गिर गया. ज्ञात हो कि डॉ अशोक कुमार का क्लिनिक अस्पताल मोड़ के पास जिला परिषद के द्वारा बनाये गये दुकान में संचालित होती है. क्लिनिक के आगे करकट भी दिया हुआ था जिस समय छज्जा गिरा उस समय चिकित्सक क्लिनिक पर बैठ कर छोटे-छोटे बच्चों का इलाज भी कर रहे थे और काफी संख्या में वहां पर मौजूद परिजन भी थे. अचानक छज्जा गिर गया. इसके बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. छज्जा गिरते ही जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है