23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : अस्पताल परिसर में शुरू हुआ नाली का निर्माण कार्य

प्रभात खबर में न्यूज प्रकाशित होने के बाद सदर अस्पताल प्रशासन हरकत में आया जिसके बाद अस्पताल में परिसर में नाली का निर्माण शुरू किया गया है. सदर अस्पताल परिसर में बारिश के बाद पानी जमा होता थ

जहानाबाद. प्रभात खबर में न्यूज प्रकाशित होने के बाद सदर अस्पताल प्रशासन हरकत में आया जिसके बाद अस्पताल में परिसर में नाली का निर्माण शुरू किया गया है. सदर अस्पताल परिसर में बारिश के बाद पानी जमा होता था, जिसके कारण मरीज और उनके परिजनों को अस्पताल आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस समस्या को लेकर प्रभात खबर ने 29 जुलाई के जहानाबाद अंक में अपना शहर पेज पर सदर अस्पताल परिसर में जमा बारिश का पानी, मरीज परेशान हेडलाइन से खबर प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित होने के बाद सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद ने सदर अस्पताल के प्रबंधक से इस समस्या को दूर करने का निर्देश दिया, जिसके बाद सदर अस्पताल प्रशासन हरकत में आया. जिसके बाद अस्पताल परिसर में नाली का निर्माण शुरू किया गया. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग तोड़कर उस जगह पर नयी बिल्डिंग बनायी जा रही है, इसके कारण सदर अस्पताल पिक्कू वार्ड के फैब्रिकेटेड बिल्डिंग में संचालित हो रहा है. अस्पताल के गेट से अस्पताल का फैब्रिकेटेड बिल्डिंग कुछ दूर है. गेट से कुछ दूर भीतर जिस जगह पर नयी बिल्डिंग बनायी जा रही है. हर बार बारिश होने के बाद उस जगह और अस्पताल के दवा दुकान के समीप बारिश का पानी जमा हो जाता है. इस जगह पर सतह भी कुछ नीची है. हालांकि वहां पर बारिश का पानी निकालने के लिए अंडरग्राउंड में प्लास्टिक पाइप डालकर एक नाली का निर्माण कराया गया था. बावजूद इसके थोड़ी सी भी बारिश होने पर वहां पानी जमा हो जाता है. दरअसल समस्या यह थी कि निर्माणाधीन बिल्डिंग के लिए निर्माण सामग्री गिराते वक्त अक्सर पानी निकालने के लिए बनाई गई नाली में चली जाती है, जिसके कारण नाली जाम हो जाता है. बिल्डिंग के निर्माण के लिए अक्सर बालू, स्टोन, चिप्स और अन्य सामग्री गिराई जाती है. उसी का कुछ हिस्सा लुढ़क कर नाली के भीतर चला जाता है, जिसके कारण नली पूरी तरह जाम हो गया था. नाली के जाम हो जाने से बारिश का पानी उसे नहीं निकल पाता था और परिसर में जमा हो जाता था. अस्पताल परिसर में पानी जमा हो जाने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को होती है. ज्यादा गंभीर मरीज तो किसी वाहन पर आते हैं उन्हें उतनी परेशानी नहीं होती लेकिन जो मुख्य सड़क पर वहां से उतरकर पैदल चलकर सदर अस्पताल आते हैं उन्हें अस्पताल परिसर में जमा पानी में प्रवेश कर आना पड़ता है. मरीज के साथ उनके परिजनों को भी उसी पानी में प्रवेश कर आना जाना पड़ रहा है. दवा दुकान के निकट पानी जमा रहने के कारण उस दुकान से दवा की खरीद करने के लिए आने वाले मरीज और उनके परिजनों को भी परेशानी हो रही है. इन दिनों लगातार लगभग हर दिन बारिश हो रही है. प्रभात खबर में न्यूज प्रकाशित होने के बाद नाली का निर्माण शुरू कर दिया गया है. इस बार ईंटों से पक्की नाली बनाई जा रही है. लगभग आधी नाली का निर्माण हो भी चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel