अरवल. डीएम कुमार गौरव द्वारा करपी प्रखंड के रामपुर चाय में पईन के बांध टूटने की सूचना ग्रामीणों द्वारा प्राप्त होते ही औचक निरीक्षण किया गया. जलछाजन विभाग द्वारा बनाये गये चेक डैम के पास लगभग 10 फिट तक बांध टूटा हुआ पाया गया. डीएम द्वारा बीडीओ करपी को अमित रंजन कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, अनुराग रिसव सहायक अभियंता लघु सिंचाई, पवन कुमार कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल गया, मृत्युजय कुमार, संजय कुमार सहयक अभियंता बाढ़ नियंत्रण, संजीव कुमार कनीय अभियंता के साथ समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल काम शुरू करते हुए दो दिनों के अंदर बांध मरम्मति कराना सुनिश्चित करें. प्रतिमा कुमारी सहायक निदेशक शस्य संरक्षण को निर्देश दिया गया कि चेक डैम बनाने में सम्मिलित सभी अभियंताओं की सूची उपलब्ध कराते हुए बांध के टूटने के कारण से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. मौके पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी माला कुमारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है