जहानाबाद. हुलासगंज थाना क्षेत्र के केदारपुर गांव में करेंट लगने से एक किसान की मौत हो गयी. बताया जाता है कि केदारपुर गांव के मनोज कुमार अपने खेत में काम करने के लिए गये थे. खेत में काम कर लौटने के दौरान रास्ते में उनका शरीर बिजली की तार की चपेट में आ गया जिसके कारण उन्हें करेंट लगा और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. हालांकि परिजनों के द्वारा उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद उनके परिजनों के में हाहाकार मच गया. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. सभी बिजली विभाग को कोस रहे थे. अभी यह कोई नहीं बता पा रहा है कि बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था या नीचे लटक रहा था. इसके संपर्क में आने से उनकी मौत हुई है. घटना के बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है