जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा में पारिवारिक विवाद में सास-बहू के बीच मारपीट की घटना सामने आयी है. इस संदर्भ में दोनों ओर से स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष की सूचक शांति देवी एवं दूसरे पक्ष की बहू गीता देवी के लिखित शिकायत पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें तीन-तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इधर, नगर थाना क्षेत्र के देवरिया में बाउंड्री तोड़ने को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें शहर के खत्री टोला के रहने वाले अजीत कुमार ने नगर थाने में बाउंड्री युक्त जमीन की बाउंड्री तोड़ देने का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है