काको. बुधवार को मंडल कारा में कक्षपाल के पद पर कार्यरत शिवानी की आत्महत्या के मामले में मृतका के भाई अंकित राज ने महिकांड मिल्की जिला पूर्णिया निवासी रवि राज पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया है. वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. अंकित राज ने अपने दिये आवेदन में बताया है कि उसकी बहन शिवानी को रवि राज लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. इसी प्रताड़ना से आहत होकर शिवानी ने यह कठोर कदम उठाया. साथ ही उसने बताया है कि रवि राज के व्यवहार से शिवानी काफी समय से तनाव में रहने लगी थी जिससे उसका मानसिक संतुलन प्रभावित हुआ और अंततः उसने आत्महत्या कर ली. वहीं मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के आवेदन के आधार पर आरोपित रवि राज के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गयी है. साथ ही पुलिस वैज्ञानिक आधार के सहारे भी मामले की छानबीन कर रही है. जालसाजों ने बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर व्यवसायी के खाते से 40 हजार उड़ाये जहानाबाद. शहर में जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. बीते दिन नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार भागीरथबिगहा छीलका के रहने वाले व्यवसायी जुगनू साव को जालसाजों ने अपना निशाना बनाया और बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर खाते से 40 हजार की अवैध निकासी कर ली. ठगी का शिकार हुए मिल व्यवसायी ने बताया है कि 13 में मई को उनके मोबाइल नंबर पर फोन आया, जिसमें बिजली का मीटर अपडेट नहीं रहने की बात बताते हुए बिजली मीटर का सीए नंबर बताया गया, जो उनका ही बिजली मीटर का नंबर था. इसके बाद उन्हें विश्वास हो गया कि बिजली विभाग से कॉल आया है. कॉल करने वाला व्यक्ति ने बताया कि आपका बिजली बिल अपडेट नहीं है. इसके बाद बिजली बिल अपडेट करने के लिए एक एप भेजा, जिसको वह डाउनलोड कर लिए और झांसे में लेकर इलेक्ट्रिसिटी बिल अपडेट के दिए लिंक पर पहले 10 रुपए डलवाया. इसके बाद उनके यूको बैंक के खाते से 40 हजार रुपए गायब हो गये. व्यवसायी ने बताया है कि खाते से अवैध निकासी की शिकायत टोल फ्री नंबर 1930 पर की गयी है. साथ ही साइबर थाना एवं स्थानीय थाना में भी लिखित शिकायत दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है