जहानाबाद नगर. कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय गहमागहमी की स्थिति बन गयी, जब एक ही परिवार की महिलाएं आपस में मारपीट करने लगीं. इस दौरान महिला ने अपने पति व बहू की जमकर पिटाई कर दी. हुआ यह कि जमीन विवाद को सुलझाने समाहरणालय आये एक परिवार आपस में ही मारपीट करने लगे. इस दौरान टेनीबिगहा गांव की एक महिला ने अपने पति और बहू की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान कार्यालय के कर्मचारी व आमलोग तमाशबीन बने रहे और उनमें से कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी महिलाओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत करने का प्रयास नहीं किया. नगर थाना क्षेत्र के टेनीबिगहा गांव के रहने वाले कृष्ण मुरारी अपनी बहू सावित्री देवी के साथ समाहरणालय आये हुए थे, इसकी जानकारी जैसे ही उनकी पत्नी सुरीला देवी को लगी वह भी अपने बेटे के साथ समाहरणालय पहुंच गयी. कलेक्ट्रेट में ही झगड़ा करने लगे. महिला का आरोप है कि उसका पति धीरे-धीरे सारा जमीन एक बेटे और उसकी बहू के नाम लिख रहा है, जबकि दूसरे बेटे को कुछ नहीं दिया जा रहा है. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और कार्यालय परिसर में ही महिला ने अपने पति और बहू की पिटाई शुरू कर दी. वहीं उसके पति का कहना था कि उसकी पत्नी जमीन बेच रही थी जिस पर रोक लगाने के लिए आवेदन देने समाहरणालय आये थे. इसी बात को लेकर उसकी पत्नी ने उसके तथा उसके बहू के साथ मारपीट किया है. उनका यह भी कहना था कि उसकी पत्नी 30 वर्ष पूर्व ही उसे छोड़ दिया था, लेकिन अब वह जमीन बेचने का प्रयास कर रही है. जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गयी. समाहरणालय पहुंची पुलिस ने पुरुष को अपने साथ थाने ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है