करपी . प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड का प्रवेश सोपान का प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबाना हारून को गाइड के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करें. उन्होंने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड अनुशासन सिखाता है तथा देशभक्त की भावना जागता है. आप सभी लोगों के ऊपर राष्ट्र की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. पढ़-लिखकर योग्य नागरिक बनें, जिससे कि इस क्षेत्र का नाम रोशन हो सके. जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के द्वारा शारीरिक, बौद्धिक, अनुशासन एवं जीवन जीने की कला सिखाया गया है. सभी कैडेट अनुशासन में रहकर एक मिसाल प्रस्तुत करें. प्रधानाध्यापिका रानी शांति ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में जब से प्रशिक्षण शुरू हुआ है तब से विद्यालय में सभी छात्राएं काफी समर्पित भावना से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. इन्होंने छात्राओं से अनुरोध किया कि अनुशासित रहकर पठन-पाठन का कार्य करें जिससे कि क्षेत्र का नाम रोशन हो सके. समापन समारोह के मौके पर छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. समापन समारोह में शिक्षिका इंदु कुमारी, प्रमिला सिंह, सियामणि कुमारी, सुषमा कुमारी, उषा कुमारी, नेहा कुमारी, गीतांजलि कुमारी, कुमारी सरोज समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी छात्राओं को प्रमाण-पत्र दिया गया तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है