कुर्था. स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को कुर्था के विभिन्न व्यवसायियों के साथ कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने एक आवश्यक बैठक की. बैठक के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यवसायियों को कई प्रकार की महत्वपूर्ण बातें बताईं. सुरक्षा मानक के महत्वपूर्ण मुद्दे पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया तथा व्यवसायिक परिसर में एवं उसके आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाने व सुरक्षा मानक का पालन करने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों से कहा कि सुरक्षा को लेकर अपने-अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के इर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरे लगाएं. साथ ही दुकान बंद करने के दौरान अपने-अपने दुकान के बाहर एक बिजली का बल्ब जलाएं, ताकि पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे पेट्रोलिंग के दौरान बाजार की तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से दुकानों की बेहतर सुरक्षा प्रदान होती है और प्रशासनिक अधिकारियों को किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर काफी मदद मिलती है. वहीं उन्होंने कहा कि व्यवसाय करने के दौरान दुकानों में अगर वैसे संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी तत्काल सूचना आप स्थानीय थाने को दें, ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके. इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा व्यवसायी भोला प्रसाद अग्रवाल, कुर्था नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद रविंद्र कुमार प्रसाद, चंदन कुमार, शालिग्राम प्रसाद, परशुराम प्रसाद, छोटू अग्रवाल, विजय गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में व्यवसायी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है