जहानाबाद नगर.
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकार पांडेय के निर्देश के आलोक में 02 अगस्त से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज सभी प्रखंडों में बूथ लेवल ऑफिसर्स के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में यह कैंप प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अनिल मिस्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें सभी बीएलओ को एप के उपयोग, दावे-आपत्तियों की प्रक्रिया, तथा 2003 की मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं के परिवारों को चिन्हित करने से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. इसके साथ ही बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वे सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए से समन्वय स्थापित करें और प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निष्पक्ष व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रह जाए. इसी प्रकार घोसी विधानसभा क्षेत्र में भी यह विशेष कैंप आयोजित किया गया, जिसमें संबंधित बीएलओ को उक्त सभी पहलुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए गए. जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मतदाता सूची का यह पुनरीक्षण पूर्ण पारदर्शिता एवं समावेशन के साथ संपन्न हो, जिससे प्रत्येक योग्य मतदाता का लोकतांत्रिक अधिकार सुरक्षित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है