23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : स्कॉर्पियो ने ऑटो को मारी टक्कर, किशोर की गयी जान

महेंदिया थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ.

कलेर. महेंदिया थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में 17 साल के अमन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया. जिसमें से एक घायल मुनका देवी ग्राम इस्माइलपुर के हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना एम्स रेफर किया गया. अमन कुमार परासी थाना क्षेत्र के मखदुमाबाद गांव का रहने वाला था. वह अपने रिश्तेदार के घर शादी का कार्ड देने जा रहा था. ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे. हादसे में इस्माइलपुर गांव की 55 वर्षीय मुनका देवी , शिवप्रसन्न सिंह उम्र 60 वर्ष एवं 38 वर्षीय विरंजय कुमार ग्राम उसरी गंभीर रूप से घायल हुए, जिसमें से एक को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है एवं दो घायलो का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्कॉर्पियो जब्त कर ली गयी है. चालक फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अमन का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. गांव में मातम पसरा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. 10 लोगों को जानवरों की तरह ठूंसा गया था. हादसे की वजह ओवरलोडिंग मानी जा रही है. लोगों का आरोप है कि परिवहन विभाग की लापरवाही से ऐसे हादसे हो रहे हैं. ऑटो की जांच नहीं होती. चालक मनमानी करते हैं. राष्ट्रीय राजमार्गों पर तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऑटो में ओवरलोडिंग पर रोक लगे. परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करे, यह हादसा प्रशासन के लिए चेतावनी है. सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel