काको. सड़क पर छिनतई की वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक महमदपुर गांव निवासी मंटू कुमार है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 30 मार्च को काको की एक महिला जहानाबाद से ऑटो से अपने घर आ रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार मंटू कुमार सहित एक अन्य युवक ने ख़ालिसपुर गांव के समीप महिला का मोबाइल चलती गाड़ी से झपट लिया. हालांकि छिना-झपटी के क्रम में वह बाइक से अनियंत्रित होकर गिर पड़ा जहां वह बाइक छोड़ कर दोनों युवक भाग गया जहां पीड़िता द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर पुलिस ने बाइक बरामद कर जांच शुरू की, सर्विलांस और आसपास के सीसीटीवी के सहारे जांच प्रारंभ की गयी. जांच मे मिली पुख्ता सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर मंटू को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके घर की तलाशी के दौरान महिला का छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है