जहानाबाद सदर. इंडियन ओवरसीज बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक मनीष चंद्रा के बिहारशरीफ स्थानान्तरण पर बैंक कर्मियों ने विदाई समारोह का आयोजन कर स्थानांतरित अधिकारी को भावपूर्ण विदाई दिया. इस दौरान उपस्थित सभी बैंक कर्मियों एवं ग्राहकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विदाई समारोह के शुरुआत में सभी लोगों ने मिलकर सहायक शाखा प्रबंधक मनीष चंद्रा को गुलदस्ते देकर व फूलमाला पहनाकर मुंह मीठा कराते हुए अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस मौके पर सहायक शाखा प्रबंधक मनीष चंद्रा ने कहा कि इंडियन ओवरसीज बैंक में यहां तीन साल तक काम किया है. यहां के ग्राहकों से मुझे बहुत ही लगाव होने लगा था जिससे उन्हें पता ही नहीं चला कि इस शाखा में तीन साल तक कैसे काम करते करते बीत गया. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक प्रणव कुमार, रंजीत कुमार, राजेश चौधरी, पिंटू कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है