जहानाबाद नगर
. डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा समावेशी विकास और अंतिम पंक्ति के नागरिकों तक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए लगातार सशक्त प्रयास किया जा रहा हैं. 21 मई को जिले भर में कुल 36 विशेष शिविरों का आयोजन किया गया. इन शिविरों के माध्यम से राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, आधार, पेयजल एवं रोजगार जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की एक ही मंच से उपलब्धता सुनिश्चित की गयी. शिविरों में लाभुकों के बीच जन्म प्रमाण पत्र, उज्ज्वल दृष्टि योजना, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया. डीएम अलंकृता पाण्डेय ने इस अभियान की निरंतरता, पारदर्शिता और प्रभावशीलता को बनाए रखने के लिए ट्रैकिंग एवं फीडबैक तंत्र को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिये. आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए. शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, कृषि, पेंशन, बैंकिंग, पंचायत, आवास, जल-जीवन-हरियाली आदि विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स पर लाभुकों को मौके पर ही सेवाएं प्रदान की गईं. जिले के 36 महादलित टोलों में विशेष रूप से घर-घर जाकर सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, ताकि कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए. शिविरों में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों की सक्रिय सहभागिता रही. साथ ही वरीय पदाधिकारियों द्वारा इन शिविरों को निरीक्षण करते हुए लाभुकों से संवाद भी स्थापित किया गया. जिला प्रशासन का यह संकल्प है कि समाज के सबसे कमजोर एवं वंचित वर्गों तक सरकारी योजनाओं की सहज और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित की जाए, जिससे उनके जीवन में स्थायी और सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है