रतनी
. शकुराबाद बाजार स्थित मोरहर नदी के पुल के समीप पूरे बाजार के द्वारा कचरा का अंबार लगाया गया था जिसके कारण नदी पूरी तरह से संकरी हो गयी थी और जब भी बरसात के समय में नदी में पानी आता था तो पुल के ऊपर से पानी का बहाव शुरू हो जाता था. हालांकि इसको लेकर दो दिन पूर्व अपर समाहर्ता शिल्पी कुमारी, स्वच्छता डीसी माघवेंद्र कुमार व नमामि गंगे डीपीओ अमित कुमार के द्वारा शकुराबाद पुल के समीप नदी की जांच की गई. जांच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि पुल के समीप गंदगी का अंबार रहने के कारण पूरा पुल का दर भरा हुआ है और आने वाले बरसात में अगर यही हालत रहा तो नदी का बहाव पुल के ऊपर से होता रहेगा जिससे जहां लोगों को आवागमन में परेशानी होगी. वहीं वाहनों के परिचालन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जिसके बाद एडीएम के द्वारा प्रखंड समन्वयक व ग्राम पंचायत सेशम्बा को निर्देश दिया गया कि शीघ्र नदी में व्याप्त गंदगी की सफाई करायी जाये और नदी में अगर कोई कचरा फेंकता है तो उस पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. नदी में किसी भी कीमत में कूड़े-कचरे का अंबार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. हालांकि वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद सेसम्बा स्वच्छता पर्यवेक्षक गुड़िया कुमारी के द्वारा जेसीबी लगाकर पुल के समीप रहे कचरे के अंबार को जेसीबी लगाकर ट्रैक्टर पर लाद कर फेंकवाया गया तथा पुल के सभी दर के समीप साफ-सफाई कराया गया ताकि बरसात के दिनों में नदी में पानी आने पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. वहीं पर्यवेक्षक गुड़िया कुमारी के द्वारा बताया गया कि सेसम्बा पंचायत में जितने भी ई-रिक्शा है, वह सभी खराब हो गए हैं, उनकी मरम्मति कराने तथा सामुदायिक डस्टबिन खरीदारी के लिए वरीय पदाधिकारी से आग्रह किया गया था, ताकि पंचायत को गंदगी से मुक्त किया जा सके. इस मौके पर पंचायत सचिव शिवा कुमार सहित कई कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है