22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : बैग से पैसा निकाल भाग रहा बाइक सवार अपराधी धराया

सोमवार को बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार अपराधियों ने अपना निशाना बनाया और दवा दुकान से दवाई लेने के क्रम में बैग में रखे 50 हजार रुपये निकाल कर भागने लगा.

जहानाबाद

. सोमवार को बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार अपराधियों ने अपना निशाना बनाया और दवा दुकान से दवाई लेने के क्रम में बैग में रखे 50 हजार रुपये निकाल कर भागने लगा. हालांकि ग्राहक के वेश में दवा दुकान पर व्यक्ति के पीछे से खड़े अपराधी द्वारा बैग से पैसा निकासी के दौरान उन्हें पता चल गया. स्थिति को भांपते हुए बगैर समय गवाए उचक्का गिरोह का शिकार हुए पटना जिले के गौरीचक थाना अंतर्गत नेआलचक के रहने वाले प्रमोद कुमार पीछे मुड़कर देखा तो पाया कि एक व्यक्ति उनके बैग से पैसा निकालने की कोशिश कर रहा है. यह देखकर वह अपराधी को पकड़ने की कोशिश किया तो धमकाते हुए जान मारने की धमकी दी और बाइक पर सवार होकर दोनों अपराधी भागने लगे.

इस क्रम में उन्होंने शोर-शराबा किया और यातायात पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद यातायात पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराधी को पकड़ने के लिए अस्पताल मोड़ से अरवल मोड़ पर नाकाबंदी करने की सूचना दी. सूचना मिलते ही अरवल मोड़ पर तैनात यातायात पुलिस ने मिले निशानदेही के आधार पर बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश की. हालांकि बाइक सवार दो बदमाश में से एक अपराधी पुलिस की चंगुल से बचकर भाग निकला. पकड़ा गया बाइक सवार अपराधी हाजीपुर जिले के बिदुपुर थाना अंतर्गत जुड़ावनपुर का रहने वाला मोहित कुमार पांडेय बताया जाता है. फरार हुआ अपराधी हाजीपुर जिले के गंगा ब्रिज थाना अंतर्गत जरूआ नवादा का रहने वाला विक्की कुमार बताया जाता है, जो बैग से निकाले गए पैसा को लेकर भागने में कामयाब रहा.

फिलहाल पुलिस अपराधी द्वारा पैसा लेकर भागने में प्रयोग किए गए पल्सर 220 बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. सूचक ने बताया है कि वह अपनी मां श्यामसुंदरी देवी के पेंशन का पैसा निकासी करने मां के साथ जहानाबाद स्टेट बैंक आए थे. पैसा निकालने के बाद दवा लेने के लिए अस्पताल मोड़ पर रुक कर दवा दुकान से दवाई खरीदने लगे. इसी क्रम में अपराधियों ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel