काको. पाली थाना क्षेत्र के अलीनगर-पाली में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारा गांव निवासी सह अनंत साहू उच्च विद्यालय के नाईट गार्ड अनिल यादव एवं अलीनगर महादलित टोला के एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें नाइट गार्ड घायल हो गया जिसकी सूचना किसी व्यक्ति के द्वारा पुलिस को दी गई जहां सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस वाहन पर कुछ लोगों ने पथराव कर पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं मामले को बिगड़ता देख पुलिस बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया. वहीं पुलिस ने घायल अनिल यादव के बयान तथा पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज किया है. प्राथमिकी में तीन नामजद समेत छह अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है