रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में विवाहिता के साथ मारपीट व दहेज अधिनियम को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विवाहित के पिता सह परसबिगहा थाना क्षेत्र के मेघुबिगहा गांव निवासी उदय यादव ने विवाहिता के पति रमेश कुमार सहित 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि दो महीना पहले प्रेम प्रसंग में दोनों की शादी हुई थी. शादी के बाद अब ससुराल वाले के द्वारा 5 लाख रुपये नकद एक सोने का चेन व एक बाइक की मांग किया जा रहा है. जब दहेज देने से इंकार किया तब ससुराल वालों ने मेरी पुत्री को मारपीट कर घर से भगा दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है