घोसी. प्रखंड मुख्यालय में होने वाले दिव्यांगता पहचान शिविर के आयोजन को सफल बनाने के लिए सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया. बताया जाता है कि 8 मई को प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया जाना है. शिविर के सफल आयोजन के लिए शिविर तक दिव्यांग बच्चों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी व बीइओ संयुक्त रूप से नोडल पदाधिकारी होंगे. इनके द्वारा बच्चों को शिविर तक ले जाने के लिए पैरा लीगल, वालंटियर, आंगनबाड़ी सेविका, आशा वर्कर, टोला सेवक सभी जनप्रतिनिधियों आदि की सहायता ली जायेगी. सभी विकास मित्रों के माध्यम से बच्चों को शिविर तक ले जाने के लिए निर्देशित किया गया है. 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया जाना है. प्रखण्डस्तरीय शिविर से जिलास्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड में उपस्थित होने के लिए रेफर किये गये बच्चों को पहुंच भी सुनिश्चित किया जायेगा. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा शिविर में उपस्थित होने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. साथ ही शिविर में प्रथम ईलाज के साथ एम्बुलेंस कर्मी सहित प्रतिनियुक्ति करेंगे. बैठक में सभी प्रखण्डस्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी वीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है