जहानाबाद.
उमता-धरनई थाना क्षेत्र के छतियाना टोला बेलदारीचक में बीते दिन लोहे का रॉड से पीटकर अधेड़ की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृत व्यक्ति की पहचान रामेश्वर मांझी उर्फ गुनी मांझी के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. इस संदर्भ में मृतक की बहू रीना देवी की शिकायत पर स्थानीय थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को पकड़ा था जिसमें अधेड़ की हत्या में एक आरोपित बद्री मांझी की संलिप्तता सामने आयी है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के जांच- पड़ताल में घटना के पीछे आपसी रंजिश, पारिवारिक कलह, तनाव जैसे कई कारण सामने आए हैं. मृतक के दामाद जितेंद्र मांझी ने बताया है कि बीते दिन शाम को उन्हें पड़ोस से फोन आया कि उनके ससुर को बद्री मांझी एवं उनकी बहू समेत तीन लोग मिलकर खिला-पिलाकर रॉड भोंक कर हत्या कर दी है. सूचना के बाद जब घर पहुंचे तो देखा कि आरोपितों ने मारपीट कर उनकी छाती में रॉड भोंक कर बेरहमी से हत्या कर दी है. बताया जाता है कि मृतक गुनी मांझी के पुत्र फिलहाल कई महीनों से लापता है. मृतक की बहू उनके घर परिवार को छोड़कर आरोपित के बेटे से शादी कर ली है जिसका भी तनाव था. इस संदर्भ में एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया है कि घर में फिलहाल वह अकेले था. हत्या के पीछे आपसी रंजिश, पारिवारिक कलह, बेटे के लापता होने से तनाव जैसे कई कारण सामने आए हैं. पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है