Jehanabad News: लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने वाला पुलिसकर्मी खुद असुरक्षित है. ऐसा मामला सोमवार को प्रकाश में आया. जब जहानाबाद के रहने वाले बीएसएपी के एक जवान संतोष कुमार (सिपाही संख्या 563) को उसके अपने ही विभाग के कुछ लोगों ने षड्यंत्र रच कर पहले तो हथियार के बल पर रविवार की देर संध्या आत्मसमर्पण के लिए बाध्य किया. जिसके बाद उसके हाथ को जंजीर तथा पैरों को रस्सी से बांधकर दौलतपुर रेलवे गुमटी के निकट रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.
गनीमत थी की पुलिस सायरन की आवाज सुनकर सभी हमलावर वहां से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने किसी प्रकार मुंह पर से कपड़ा हटाया और शोर मचाया. जिसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा डायल 112 को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद उसे रेलवे ट्रैक से बाहर लाया गया.
पीड़ित ने क्या बताया
पीड़ित संतोष ने बताया कि बीएसएपी-9 में वह मुंशी के पद पर काम करता है. जहां जवानों की ड्यूटी लगाने की सूची बनाने की जिम्मेदारी उसकी है. इसी को लेकर कुछ लोगों से उसका विवाद चल रहा है. उन्होंने बताया कि रविवार की रात वह बाजार से सोमवारी पूजा की सामग्री लेकर बड़ी आशिकपुर स्थित अपने किराए के घर जा रहा था. जिस क्रम में दौलतपुर रेल गुमटी के दुर्गा मंदिर के निकट दो लोगों ने हथियार सटा दिया और अपने साथ चलने को बोला.
इसके बाद चार-पांच लोग और एकत्रित हो गए. जिन्होंने आंख, मुंह और पैर को बंद दिया. हाथों को जंजीर लगाकर रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया. किसी प्रकार मुंह पर से कपड़ा हटाकर उसने शोर मचाया, तब स्थानीय लोग उसे देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी.
वहीं मामले को लेकर सोमवार को उसने जमालपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें अपने ही विभाग के एक दर्जन लोगों को नामजद करते हुए अन्य 5-6 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें विनोद राम, सिकंदर दास, मो. वसीम, राहुल कुमार, निरंजन कुमार, सुमन कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, सुदामा कुमार गुप्ता, निर्भय कुमार, गोपाल कुमार सिंह, चिंटू कुमार, प्रदीप कुमार उरांव शामिल है.
पीड़ित ने बताया कि वह मार्च 2024 से बीएसएपी-9 में पदस्थापित है और ड्यूटी लगाने के क्रम में विभाग के ही कई लोगों से उसका विवाद चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan: ‘जब सब मौन रहे, तब अभिमन्यु…’, चिराग के जीजा ने किस पर साधा निशाना
क्या बोले अधिकारी
इस संबंध में बीएसएपी-9 के कमांडेंट रंजन कुमार ने बताया कि पीड़ित संतोष कुमार का मामला संज्ञान में आया है. जिसकी जांच डीएसपी रैंक के एक अधिकारी से कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें