23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : प्री सीटिंग से मुकदमों के निबटारे में तेजी लाएं अधिकारी : ब्रजेश कुमार

क अफसरों के साथ की बैठकप्रतिनिधि, जहानाबाद नगरराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर ब्रजेश कुमार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ने अपने प्रकोष्ठ में जिले के न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

जहानाबाद नगर

. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर ब्रजेश कुमार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ने अपने प्रकोष्ठ में जिले के न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ब्रजेश कुमार ने बैठक में उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट को कहा कि 10 मई 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी सुलहनीय आपराधिक मामलों में ज्यादा से ज्यादा प्रतिदिन प्री-सीटिंग के माध्यम से मामला निष्पादन कराने में तेजी लाएं. इसके लिए सार्थक पहल भी साथ-साथ की जाये. प्रधान जिला जज ने यह भी कहा कि सभी न्यायालय में पारा विधिक स्वयंसेवक की प्रतिनियुक्ति नोटिस वितरण करने के लिए किया गया है. पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत में किए गए निष्पादन मामलों से अधिक मामलों का निपटारा कराने का लक्ष्य रखा गया है, इसे हासिल करने के लिए हम सभी सार्थक पहल करें. आमजनों को इसका लाभ मिले इसके लिए सभी को विधिक मापदंडों को पूरा करते हुए लचीला रुख अपनाना होगा तभी मामला निस्तारित किया जा सकता है. साथ ही नोटिस का ज्यादा से ज्यादा तामिल करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया जाये. बैठक में रंजीत कुमार सचिव, कौशलेंद्र कुमार शुक्ला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अनीश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel