24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : घायल महिला के लिए पुलिस ने नहीं रोकी गाड़ी, जाम

पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर शहरी बाइपास के निकट गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल महिला को अस्पताल ले जाने के लिए जब पुलिस की गाड़ी नहीं रोकी गयी,

जहानाबाद.

पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर शहरी बाइपास के निकट गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल महिला को अस्पताल ले जाने के लिए जब पुलिस की गाड़ी नहीं रोकी गयी, तो आक्रोशित लोगों ने बाइपास को जाम कर दिया. एक घंटा तक जाम रहने के बाद पुलिस द्वारा मान-मनौअल के बाद लोगों ने जाम हटाया. दरअसल गुरुवार को पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर सहबाजपुर और कामदेवबिगहा गांव के बीच ट्रक के धक्के से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. घायल महिला सड़क पर पड़ी थी. इस दौरान कैदी को ले जा रहा एक पुलिस वाहन उधर से गुजर रहा था. लोगों ने घायल महिला को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस वाहन को रुकवाना चाहा किंतु जब पुलिस वाहन ने गाड़ी नहीं रोकी तो लोग आक्रोशित हो गये. उन लोगों ने पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 को जाम कर दिया. बाद में कल्पा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाया और वाहनों का आवागमन शुरू कराया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस जगह पर आये दिन सड़क दुर्घटना होती है, जब से यह इस बाइपास का निर्माण हुआ है तब से 25 से 30 लोग सड़क दुर्घटना में इस जगह के पास जख्मी हो गये हैं. ग्रामीण उस जगह पर सड़क पार करने के लिए ओवरब्रिज या अंडरपास बनाने की मांग कर रहे थे. बाद में कल्पा थाने की पुलिस ने उनकी मांगों को ऊपर तक पहुंचाने का आश्वासन देकर जाम छुड़ाया. दरअसल पाली थाना क्षेत्र के गोलकपुर गांव के सुखदेव यादव की पत्नी राजपतिया देवी अपने रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सहबाजपुर गांव आयी हुई थी. शादी संपन्न होने के बाद वह अपने घर लौटने के लिए निकली थी और सड़क पार कर रही थी. इसी बीच तेज गति से आ रहे कोयला लदे एक ट्रक ने उसे ठोकर मार दी जिसके कारण महिला मौके पर गिर गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. लोगों ने उसे उठाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम करने लगे. पुलिस वाहन गुजर रही थी जिस पर कैदी बैठे हुए थे. महिला को अस्पताल पहुंचाना चाहा, किंतु पुलिस वाहन के चालक ने गाड़ी नहीं रोकी जिससे लोग आक्रोशित हो गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel