22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : बारात जा रही स्कॉर्पियो पेड़ से टकरायी, वृद्ध की गयी जान

गया-पटना मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.

हुलासगंज . गया-पटना मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा रात करीब 11 बजे हुलासगंज के पुराने प्रखंड कार्यालय के समीप हुआ, जब बारात जा रही स्कॉर्पियो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक कहुआ के पेड़ से टकरा गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए हुलासगंज थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने 70 वर्षीय नरेश पासवान को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों में रंजीत पासवान, शिवकुमार पासवान, राजेंद्र पासवान, नीरज कुमार एवं रामविलास पासवान शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया. इनमें से दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. सभी घायल गया जिले के भौरी बालापर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर ली है. साथ ही फरार चालक की तलाश में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा की व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel