जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान दिव्यांग बोगी में यात्रा करते सात यात्री को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी यात्रियों पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट गया भेज दिया गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में दिव्यांग बोगी में यात्रा करते सात यात्री पकड़े गये हैं जिसे रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है.
छापेमारी में कट्टा बरामद आरोपित गिरफ्तार
मखदुमपुर. टेहटा थाना की पुलिस ने वंशराजबिगहा गांव में छापेमारी कर एक कट्टा बरामद किया था. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया के जहानाबाद नगर थाना कांड संख्या 337/2025 के अनुसंधान में वंशराजबिगहा गांव निवासी कैलाश यादव एवं पवन कुमार के घर छापेमारी की गयी थी जिसमें पुलिस ने एक कट्टा बरामद किया था जिसमें घटनास्थल से दोनों आरोपित फरार हो गया था. इस मामले में टेहटा पुलिस ने पवन कुमार उसके घर वंशराजबिगहा से गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है