कलेर. पहलेजा पंचायत अंतर्गत बोधबिगहा वार्ड संख्या 13 महादलित टोला गोरैया स्थान पर डॉ आंबेडकर समग्र विकास सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसका विषय वस्तु प्रत्येक परिवार प्रत्येक टोला सभी खेत एवं सेवा कार्य को लेकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सबसे पहले मनरेगा योजना का सामाजिक अंकेक्षण भी किया गया जिसमें मनरेगा से जुड़े मजदूर लाभार्थियों को भौतिक सत्यापन किया गया. मौके पर शिकायत एवं सुझाव को लिखित प्रतिवेदन तैयार करते हुए मामलों को निष्पादन भी किया गया. सेवा अभियान के तहत ग्राम सभा सह जन सुनवाई में विशेष प्रशिक्षित संसाधन सेवी के द्वारा प्रतिवेदन को पढ़कर सुनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पहलेजा पंचायत के विकास मित्र उमेश कुमार रंजन ने किया. इस दौरान विभिन्न विभागों की सहभागिता थी. इसके उद्देश्य के बारे में विकास मित्र ने कहा कि विशेष सेवा शिविर में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति समुदाय एवं वंचित वर्ग के लोगों को इसके माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न तरह की कल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत लाभ देना है तथा उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से 22 तरह के कल्याणकारी कार्यक्रम चलाई जा रही है जिसमें मुख्य रूप से सभी प्रकार की पेंशन शौचालय जन्म प्रमाण पत्र तथा मृत्यु प्रमाण पत्र इंदिरा आवास किसान आइडी राशन एवं बैंकिंग संस्थाओं से लोगों को जोड़ना है. अंबेडकर समग्र विकास सेवा अभियान के दौरान बहुत से मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया गया तथा जो जटिल प्रक्रिया थी उसका निष्पादन करने के लिए कहा गया. कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याओं को रखा. विशेष सेवा कार्यक्रम के दौरान विकास मित्र उमेश कुमार रंजन, बीडीओ डॉ मनोज कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नीलम कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सिद्धनाथ पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है