जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के स्थानीय अस्पताल मोड़ के निकट डाभ का ठेला और गुमटी लगाने को लेकर हुए विवाद में दो दुकानदार उलझ गए, जिसमें चाकूबाजी की घटना हो गई. एक दुकानदार ने दूसरी दुकानदार को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल दुकानदार शंकर कुमार को इलाज के लिए स्वतंत्रता में भर्ती कराया गया है. शंकर कुमार ने बताया कि वह 30 साल से वहां पर ठेले पर डाभ बेचता है. उसके पीछे एक व्यक्ति आयरन करता था. काकों में आरोपितों के घर पर चिपकाया गया इश्तेहार काको. न्यायालय के आदेश पर भेलावर ओपी की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बसंतपुर हड़हड़ में हत्याकांड के फरार अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपका कर आत्मसमर्पण करने की हिदायत दी. पुलिस ने गांव में घूमकर रामभवन यादव, पवन यादव, माला उर्फ राजेश कुमार, कमलदेव उर्फ मनोज तथा कृष्णा के घर पर इश्तेहार चिपकाया. साथ ही अभियुक्तों को आत्मसमर्पण नहीं किये जाने पर उनकी संपत्ति को कुर्क कर लिए जाने की चेतावनी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है