करपी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में खटांगी पंचायत के उच्च विद्यालय खटांगी के परिसर में मनरेगा से निर्मित खेल मैदान का डीएम कुमार गौरव द्वारा उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ प्रशांत कुमार एवं संचालन शिक्षक अरुण कुमार ने किया. डीएम को स्थानीय मुखिया सुखदेव दास एवं पंसस मनीषा मिश्रा ने बुके देकर स्वागत किया. वहीं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं भारतीय परिधान में पुष्प वर्षा एवं चंदन कुमकुम लगाकर स्वागत किया. छात्राओं व स्थानीय कलाकार बृजकिशोर शर्मा ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया. डीएम सहित डीडीसी, एसडीओ, निदेशक खेल प्राधिकरण, ओएसडी एवं अन्य पदाधिकारियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. डीएम ने खेल मैदान में पौधारोपण भी किया. इस दौरान जिले एवं प्रखंड के कई पदाधिकारी, खेल प्रेमी एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रहे. डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि खेल मैदान से खेल के क्षेत्र में काफी विकास देखने को मिलेगा. गांव की प्रतिभाएं निखरकर राज्य, देश एवं विश्व में अपना परचम लहराएगी. बिहार सरकार ने भी खेलो के प्रति काफी जागरूकता पैदा कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है