22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : हादसों को आमंत्रण दे रहा है खंभे पर लटकता बिजली का तार

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बिजली के सुधार के लिए भले ही कई तरह का काम किया जा रहा है. लोग टोका फंसाकर बिजली की चोरी नहीं करें, उसके लिए विभाग द्वारा अब खास तौर पर शहरी क्षेत्र में अधिकतर जगहों पर कवर तार लगा दिया है तथा बिजली के खंभे पर बॉक्स लगा दिया है.

जहानाबाद सदर. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बिजली के सुधार के लिए भले ही कई तरह का काम किया जा रहा है. लोग टोका फंसाकर बिजली की चोरी नहीं करें, उसके लिए विभाग द्वारा अब खास तौर पर शहरी क्षेत्र में अधिकतर जगहों पर कवर तार लगा दिया है तथा बिजली के खंभे पर बॉक्स लगा दिया है. उपभोक्ताओं को बॉक्स में ही बिजली के तार को जोड़कर घरों तक कनेक्शन भेज दिया जा रहा है, इसके बावजूद भी उपभोक्ता बिजली के खंभे पर अभी भी बेतरतीब ढंग से बिजली के तार ताने रहते हैं जिसकी वजह से हादसा होने की संभावना बनी रहती है. उपभोक्ताओं द्वारा किस तरह से बिजली के खंभे पर तार ताना गया है, इसका जीता-जागता उदाहरण शहर के भीड़-भाड़ वाला इलाका अरवल मोड़ पर बिजली के खंभा को देखने से पता लग जाता है. अरवल मोड़ पर सड़क की दाई ओर बिजली के खंभा पर इस तरह से बिजली का तार ताना हुआ है, लगता है कि जाल बना हुआ है. थोड़ी सी भी हवा चलने पर तार हिलने लगता है और टूट कर नीचे गिरने की हमेशा संभावना भी बनी रहती है, भीड़-भाड़ वाले इलाके में अगर तार टूट कर गिरती है तो बड़ी हादसा भी घटित हो सकती है. शॉर्टसर्किट से हो रही आगजनी : बिजली के तार के शॉर्टसर्किट से जिले में आधा दर्जन जगहों पर आगजनी की घटना घटित हो चुकी है. नगर परिषद के महमदपुर गांव में बिजली के तार तानने की वजह से ही गेहूं के खेत में आग लगी थी जिसमें दो किसानों का गेहूं जलकर राख हो गया था. अन्य जगहों पर भी बिजली के तार गिरने की वजह से आगजनी की घटना घटित हो चुकी है, इसके बावजूद भी उपभोक्ता अभी भी बिजली के खंभे पर बिजली के तार को बॉक्स में सही ढंग से बिजली के तार लगाने के बजाय बेतरतीब ढंग से फंसा दे रहे हैं जिसकी वजह से हादसा होने की संभावना बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel