जहानाबाद नगर.
समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी आयोजन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देश पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी द्वारा उपस्थित सभी राजनीतिक दलों को निर्वाचन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि लोकतंत्र की नींव मतदाता है और पारदर्शिता ही इसकी सबसे बड़ी शक्ति है, इसलिए सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं राजनैतिक दलों से अपेक्षा है कि वे निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, समावेशी एवं त्रुटिरहित बनाने में प्रशासन को सक्रिय सहयोग प्रदान करें.
उन्होंने जानकारी दी कि निर्वाचक सूची के अद्यतन स्थिति अनुसार जिले में कुल निर्वाचकों की संख्या 8,32,270 है, जिनमें पुरुष 4,37,844, महिला 3,94,405 एवं थर्ड जेंडर 21 हैं. उन्होंने निर्देशित किया कि लिंगानुपात 922 के अनुरूप निर्वाचन सूची में भी संतुलन सुनिश्चित किया जाए और 18-19 वर्ष आयु वर्ग के युवा एवं महिलाओं का पंजीकरण विशेष प्राथमिकता पर किया जाए. इस दिशा में कम महिला अनुपात वाले मतदान केन्द्रों की पहचान कर विशेष बैठकें आयोजित की जा रही हैं और राजनीतिक दलों से सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया गया है. राजनीतिक दलों से मतदान केन्द्रवार बीएलए की नियुक्ति कर अद्यतन सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया ताकि त्रुटिरहित निर्वाचक सूची तैयार की जा सके. साथ ही, उन्हें यह भी बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकरण के लिए 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को अर्हता तिथि के रूप में निर्धारित किया गया है. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह भी सूचित किया गया कि आगामी 09 से 21 जून तक इवीएम-वीवीपैट का प्रथमस्तरीय जांच निर्धारित है, जिसका आयोजन ईवीएम वेयरहाउस स्थित एफएलसी हॉल में किया जाएगा. इस प्रक्रिया में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति आवश्यक है. उनके लिए परिचय-पत्र निर्गत किए जाएंगे, जिनकी सूची समय से प्रशासन को दी जानी चाहिए. इसके अतिरिक्त, जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, पटना में बीएलए-2 का प्रशिक्षण 24 मई को प्रस्तावित है, जिसके लिए अभी तक 6 दलों ने ही सूची उपलब्ध कराई है. शेष दलों से अनुरोध किया गया कि वे अविलंब नामांकन करें और अपने नामित प्रतिनिधियों को समय पर प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए निर्देशित करें. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया और कहा कि स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित की जाएगी. बैठक में मंथली पुलिंग डेटा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की गई. बताया गया कि निर्वाचक सूची के सतत अद्यतीकरण के तहत नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन, डुप्लीकेट ईपिक, पीडब्ल्यूडीएस के चिह्नाकन आदि से संबंधित हर माह की अद्यतन स्थिति का विवरण (परिवर्धन, विलोपन एवं संशोधन) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के पोर्टल पर प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में अपलोड किया जाता है. बैठक में एडीएम ब्रजेश कुमार, एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूनम कुमारी, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग शिल्पी आनंद, सहायक नोडल पदाधिकारी अमित कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जय प्रकाश केशरी, जदयू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है