जहानाबाद नगर. महिला संवाद कार्यक्रम के 18वें दिन जिले के सभी 07 प्रखंडों में चयनित 16 ग्राम संगठनों में संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. अब तक जिले भर में कुल 267 ग्राम संगठनों में महिला संवाद आयोजित हो चुका है, जिसमें 48878 जीविका दीदियों के साथ-साथ 4352 गैर-जीविका महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी दर्ज की गई है. महिलाओं में इस कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह और सहभागिता देखने को मिल रही है. सोमवार को मोदनगंज प्रखंड के ओकरी पंचायत अन्तर्गत गांव माशौड़ा स्थित त्रिलोक ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में राज्य स्तर से जीविका के प्रोक्योरमेंट स्पेशलिस्ट डॉ संतोष ने सहभागिता की. उन्होंने कहा कि महिलाएं अब आत्मविश्वास के साथ सामाजिक, आर्थिक, स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक मुद्दों पर खुलकर बात कर रही हैं. अपने अनुभवों के साझा से वे एक-दूसरे को प्रेरित कर रही हैं और सामूहिक विकास की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं. मौके पर उपस्थित जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं को आशाओं और अवसरों का मंच प्रदान कर रहा है. महिलाएं अब खुलकर अपने सपनों, आकांक्षाओं और समस्याओं को व्यक्त कर रही हैं. वे विकास की नई संभावनाओं को पहचान कर नीतिगत संवाद के माध्यम से शासन तक अपनी बात पहुंचा रही हैं. यह कार्यक्रम न केवल महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर बन रहा है, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की नई इबारत भी लिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है