23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jehanabad news. फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप

परसबिगहा थाना क्षेत्र के मेघुबिगहा गांव का मामला, मृतका राजेश यादव की पत्नी पूजा देवी 21 वर्ष बतायी जाती है

रतनी जहानाबाद . परसबिगहा थाना क्षेत्र के मेघुबिगहा गांव में एक विवाहिता की हत्या कर फंदे से लटका देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका राजेश यादव की पत्नी पूजा देवी 21 वर्ष बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है की दोनों पति-पत्नी का किसी बात को लेकर विवाद हुआ और बात इतनी बढ़ गयी की उक्त महिला की हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने करकटनुमा मकान के बांस से लटका शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद ले गयी जहां पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. हालांकि इस मामले में मृतका के चाचा अरवल जिले के कुर्था थाना अंतर्गत पेनाठी गांव निवासी मिथिलेश यादव ने पति राजेश यादव सहित आधा दर्जन लोगों पर दहेज को लेकर हत्या कर फंदे से शव को लटका दिये जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरी भतीजी की शादी दो वर्ष पूर्व रामाधार यादव के पुत्र राजेश कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था शादी के बाद कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन इधर कुछ महीनों से मेरी भतीजी को लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. आये दिन उसके साथ मारपीट होते रहती थी जिसकी सूचना हम लोगों को भतीजी के द्वारा दिया गया था. कई बार इस मामले में समझाया-बुझाया भी गया लेकिन वे लोग दहेज की खातिर आखिरकार मेरी भतीजी की हत्या कर कर दिया. इधर, पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि एक महिला की हत्या का मामला आया है. आवेदन दिया गया है शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी लोगों के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में मृतका के ससुर रामाधार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel