जहानाबाद नगर. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रेडक्रॉस यूथ क्लब के गठन के लिए भारत स्काउट -गाइड के स्काउटों और गाइडों के साथ रेडक्रॉस भवन के सभाकक्ष में एक बैठक हुई. रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डाॅ सत्येंद्र कुमार के निर्देश के आलोक में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता सोसाइटी के वाइस-चेयरमैन इबरार अहमद ने की. वाइस-चेयरमैन इबरार अहमद के द्वारा स्काउट- गाइड के पदाधिकारियों, स्काउटों एवं गाइडों का रेडक्रॉस द्वारा बुलाई गई. बैठक में शामिल होने के लिए रेडक्रॉस की ओर से धन्यवाद दिया एवं सोसायटी के सचिव, राजकिशोर प्रसाद को बैठक के बारे में विस्तृत चर्चा करने को कहा. रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं भारत स्काउट -गाइड दोनों का उद्देश्य सेवा है. सेवा की भावना से लैस होकर ही इन संस्था द्वय के सदस्य अपना योगदान देते हैं. सामान्य एवं असामान्य परिस्थितियों में दोनों संस्थाओं को निरंतर पूरी निष्पक्षता, तटस्थता, कर्मठता के साथ मानवता की सेवा करनी है और सेवा के इस कार्य को स्वयंसेवक बन करते भी हैं. रेडक्रॉस सोसाइटी की कोशिश है कि जहानाबाद के स्काउटों एवं गाइडों को रेडक्रॉस यूथ क्लब का सदस्य बनाया जाए, ताकि हम सभी जिले में मानवता की सेवा पूरी तत्परता के साथ कर सकें. जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार एवं क्वार्टर मास्टर, सुजीत कुमार ने रेडक्रॉस के इस पहल की प्रशंसा की और 50 की संख्या में तत्काल स्काउटों और गाइडों को रेडक्रॉस यूथ क्लब का सदस्य बनाने के लिए रेडक्रॉस यूथ क्लब नामांकन निदर्शन-पत्र उपलब्ध कराने का आग्रह किया. साथ ही हरिशंकर ने कहा कि रेडक्रॉस यूथ क्लब के सभी सदस्यों को प्राथमिक उपचार से सम्बद्ध बुनियादी प्रशिक्षण दिलाने का प्रबंध किया जाए. रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आहूत बैठक के बाबत बतातें चलें कि रेडक्रॉस पीड़ित मानवता के सेवार्थ एक समर्पित संस्था है और जरूरतमंद लोगों के सेवार्थ यह संस्था निरंतर कार्य करती है. बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य सुनील कुमार, रजनीश कुमार, नजमा प्रवीण, रिया कुमारी, निधि कुमारी, शिवम कुमार, रंजन राज, अंकित कुमार, निशा भारती, केशव कुमार, गौतम कुमार, निशा कुमारी, प्रिंस कुमार, हरिओम कुमार समेत अन्य कई सदस्यों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी