घोसी. मिल्की गांव में बुधवार की देर संध्या करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति मिल्की गांव निवासी बुधन प्रसाद (40 वर्ष) बताया जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति अपने गांव के बधार में जा रहा था, तभी 11 हजार केबीए तार वाली विद्युत पोल के स्टेक में प्रवाहित हो रही करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी पाकर घोसी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है. मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 111 छात्राओं को लगाया गया एचपीवी टीका हुलासगंज. सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से भावी पीढ़ी को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के अंतर्गत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज की ओर से मध्य विद्यालय हुलासगंज में एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की कुल 111 छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया. टीकाकरण कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिरक्षण दल की देखरेख में सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह टीका भविष्य में होने वाले सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है, जो खासकर महिलाओं में एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती के रूप में उभरता है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को समय पर टीकाकरण के जरिये सुरक्षित बनाना है. विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया. मौके पर विद्यालय प्रधान, स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण टीम, आशा एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है