जहानाबाद. घोसी थाना क्षेत्र के अकलाबिगहा में गुरुवार को आपसी रंजिश में घात लगाए बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी जिससे अकलाबिगहा के रहने वाले सुरेश प्रसाद के पुत्र नागेंद्र कुमार (35 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर किया है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नागेंद्र कुमार एवं उनके भाभी महिमा सिंह बाइक पर सवार होकर बैंक में चेक जमा करने गए थे जहां से बाइक पर सवार होकर दोनों घर लौट रहे थे. इसी क्रम में गांव के समीप घात लगाए अपराधियों ने जबरन उन्हें रोक लिया और पिस्टल निकाल कर गोली मार दी. पिस्तौल से निकला गोली उनके सिर में जा लगी और वह घटनास्थल पर ही गिर पड़े. इसके बाद हो-हल्ला हुआ और आसपास के लोग जुटे तो उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. इधर गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के बाबत भाभी महिमा ने बताया है कि देवर-भौजाई बाइक से आ रहे थे. इसी क्रम में गांव के ही सोनू चंद्रवंशी अचानक हमला बोल दिया और सिर में गोली मार दी. गोलीबारी की घटना में सोनू चंद्रवंशी के साथ कई और लोग थे जिन्होंने मेरे साथ भी मारपीट किया और अभद्र व्यवहार किया. महिला ने बताया है कि सोनू के घर पर एक बार डायल 112 की पुलिस गई थी जिसमें उसको शक था कि हम ही लोगों ने उनके घर पर पुलिस भेज दिया है. इस बात को लेकर मेरे घर पर चढ़कर गाली-गलौज एवं बवाल मचाया था. इसके बाद ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामले को शांत कराया गया था. महिला का आरोप है कि अपराधी तत्व के लोगों ने गुरुवार को मेरे घर को घेर लिया और मेरे साथ मारपीट की.
चचेरी बहन की शादी में शिरकत करने पटना से आये थे सभी परिवार
फायरिंग करने वाले युवक पर शराब के धंधा करने का आरोप
जख्मी की भाभी महिमा सिंह बताया है कि गोलीबारी करने वाले अपराधी हमारे पड़ोस के ही हैं जिनका अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से सांठ-गांठ है. उन्होंने बताया है कि सोनू शराब तस्करी के धंधे से जुड़ा हुआ है जिसका प्रमाण भी मेरे पास है. पूर्व में भी उसके घर पुलिस गयी थी, तो उसे भ्रम था कि इन्हीं लोगों ने हमारे घर पर पुलिस भेजा है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. ग्रामीणों के मध्यस्थता से विवाद को खत्म कर लिया गया था. उन्होंने बताया है कि सोनू का हमारे सामने घर है जो शराब तस्करी एवं गैर कानूनी धंधे में शामिल रहता है. वह हमें हमेशा इंटर कास्ट मैरिज करने पर ताने देते रहता है. पति के बारे में भी तरह-तरह की बातें करते रहता है. इधर घोसी थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया है कि गोलीबारी की घटना के पीछे आपसी रंजिश बतायी जाती है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है