जहानाबाद नगर. जिले में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के तहत गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि समाप्त हो गया है. जिले की मतदाता सूची से 53 हजार मतदाताओं के नाम हटाये जायेंगे. जिले में जिन 53 हजार मतदाताओं के नाम सूची से हटाये जा सकते हैं, उनमें से 17619 की मृत्यु हो चुकी है, 30 हजार से अधिक स्थायी रूप से बाहर चले गये हैं या फिर उनका पता नहीं चल पा रहा है. वहीं 4794 मतदाता कई स्थानों पर मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. जिले के तीनों विधानसभा सीटों में से प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से औसतन 17 हजार नाम हटाये जा सकते हैं. इसका विधानसभा चुनावों के परिणामों पर बड़ा प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, जो संभवतः कुछ महीनों में होने वाले हैं, क्योंकि पिछले चुनावों में कई सीटों पर जीत का अंतर कम था. जिले में पहले मतदाताओं की संख्या 834402 था जो अब घटकर साथ 781312 हो जायेगा. जानकारी के अनुसार जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में पहले मतदाताओं की संख्या 311717 था, जो अब घटकर 290824 हो जायेगा. जहानाबाद विधानसभा में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान 6757 मतदाता मृत मिले हैं. जबकि 1669 मतदाता का दूसरे मतदान केंद्र पर भी नाम मिला है. वहीं 12000 से अधिक मतदाता अस्थायी रूप से शिफ्टेड या फिर ट्रेसलेस मिले हैं. वहीं घोसी विधानसभा में पहले मतदाताओं की संख्या 268413 था, जो अब घटकर 250197 हो जायेगा. घोसी विधानसभा में 5620 मतदाता मृत मिले हैं, जबकि 1720 वैसे मतदाता मिले हैं, जिनका दूसरे मतदान केंद्र पर भी नाम मिला है. वहीं 10876 मतदाता अस्थायी रूप से शिफ्टेड या फिर ट्रेसलेस मिले हैं. जिले के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले मतदाताओं की संख्या 254272 था, जो अब घटकर 240291 हो जायेगा. मखदुमपुर विधानसभा में 5242 मतदाता मृत मिले हैं, जबकि 6119 मतदाता अस्थाई रूप से शिफ्टेड, 1405 मतदाता का दूसरे जगह भी नाम मिला है, वहीं 1215 मतदाता ट्रेसलेस मिले हैं. इस तरह जहानाबाद विधानसभा में 20800, घोसी विधानसभा में 18216 तथा मखदुमपुर विधानसभा में 13981 मतदाताओं की संख्या कम जायेगी. एक अगस्त को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची में किसी का नाम छूट गया है या नाम गलत जुड़ गया है तो राजनीतिक दल और जागरूक मतदाता आपत्ति दर्ज करा सकते है. जिला प्रशासन की ओर से जिले के सभी राजनीतिक दलों को इसकी प्रिटेंड और डिजिटल प्रति दी जायेगी. साथ ही इस प्रारूप मतदाता सूची को वेबसाइट पर भी अपलोड किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है