जहानाबाद. आगामी 26 जुलाई को गया जी के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली नवसंकल्प महासभा की सफलता को लेकर लोजपा (रा) संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पाण्डेय द्वारा जिला अतिथि गृह में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने ने बताया की 26 जुलाई को गया के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को आमन्त्रित कर रहे हैं, मैं भी जहानाबाद के लोगों को आमंत्रण देने आया हूं और निश्चित रूप से इस जिले से हजारों हजार की संख्या में लोग पहुंचेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि लोजपा (रा) पूरी मजबूती के साथ एनडीए के साथ खड़ी है और 243 सीटों पर लोजपा के कार्यकर्त्ता अपने पार्टी के साथ गठबन्धन के प्रत्याशी को जीताने का काम करेंगे. लोजपा की दमदार उपस्थिति आगामी विधान सभा चुनाव में आप सभी को देखने को मिलेगा. डबल इंजन की सरकार बिहार में विकास कार्य कर रही है. उसकी गति और तेज हो इसके लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हमेशा चिंतित रहते हैं. चुनाव आयोग द्वारा गहन पुनरीक्षण के कार्य को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष के द्वारा झूठा भ्रम फैलाया जा रहा है कि लोगों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया जायेगा, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. भारत देश के किसी भी नागरिक का नाम वोटर लिस्ट से कोई नहीं हटा सकता है. विपक्ष का काम सिर्फ भोली-भाली जनता को बरगलाना है. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रिन्स कुमार, जिला परिषद् अध्यक्ष रानी चौधरी, मखदुमपुर कार्यक्रम प्रभारी लाल बाबू पासवान, जहानाबाद प्रभारी अभय सिंह, घोसी प्रभारी रवी रंजन सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, जिला महासचिव अरविन्द शर्मा जिला अध्यक्ष संसदीय बोर्ड निरंजन कुमार, लोजपा नेता सतेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ कुन्दन शर्मा, जिलाध्यक्ष युवा पिंटू कुशवाहा, घोसी प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, जिला प्रवक्ता युवा सनी चौहान, रामजी पासवान, हरिनंदन पासवान, सुधीर कुमार समेत अन्य कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी