24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहुरेंगे बस स्टैंड से पुरानी अरवल होते हुए बैदराबाद जाने वाली सड़क के दिन

बस स्टैंड से पुरानी अरवल होते हुए बैदराबाद जाने वाली सड़क का दिन बहुरने वाले है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान इस सड़क को कायाकल्प का घोषणा किये थे.

अरवल. बस स्टैंड से पुरानी अरवल होते हुए बैदराबाद जाने वाली सड़क का दिन बहुरने वाले है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान इस सड़क को कायाकल्प का घोषणा किये थे, जिसके बाद बिहार मंत्री मंडल ने स्वीकृति प्रदान कर दी थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने बस स्टैंड से बैदराबाद जाने वाली सड़क का पुर्णोद्धार के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी. सड़क का निर्माण हो जाने से बैदराबाद बाजार जाने वाले लोंगो के लिए आसान होगा. एनएच 139 पर अक्सर जाम रहता है. जिसके कारण व्यवसायियों को लाभ मिल पायेगा. मालूम हो कि पुरानी अरवल से बैदराबाद जाने वाली सड़क कि स्थिति दयनीय है. अरवल बस स्टैंड से होकर शाही मोहल्ला, महुआ बाग होते हुए बैदराबाद तक जाने वाली सड़क में बड़े बड़े गड्ढे निकल गये हैं. देखने से सड़क कच्ची सड़क जैसा दीखता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि सड़क कि स्थिति ही विलुप्त होने के कगार पर है. विदित हो की उक्त पथ नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्ड एवं बैदराबाद मुख्य बाजार से लोगों को जोड़ने का काम करता है. जिस पर प्रतिदिन हजारों बड़ी छोटी गाड़ियों का आवागमन भी होता है. सड़क कि स्थिति काफी खराब होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वर्तमान समय में इस पथ पर चार चक्का वाहन तो दूर की बात है इस पर दो चक्का वाहन से भी जाना दुर्घटना को आमंत्रण देने के बराबर है. प्रतिदिन छोटे वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होकर अपना फजीहत कराते हैं. सड़क खराब होने के कारण गाड़ियों कि स्पीड नहीं रहती है. जिसके कारण बड़ी दुर्घटना नहीं होती है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 जाम रहने पर नहर वाली सड़क पर ज्यादा लोड हो जाता है. ऐसे में अगर किसी को बैदराबाद जाना रहता है तब इस सड़क से जाना पसंद करते हैं. वैसे इस सड़क कि जर्जर स्थिति होने के मुख्य कारण सोन नदी से बालू खनन काफी हद तक जिम्मेदार है, क्योंकि पथ की जितनी क्षमता थी उससे कई गुणा अधिक लोड लेकर पथ पर बड़ी-बड़ी वाहनों का परिचालन होता रहा है. इस पथ की जर्जर हाल का सबसे अधिक खामियाजा शाही मुहल्ला, पुरानी अरवल, सिपाह के लोगों को है. लोगों को अपने घर से बैदराबाद बाजार आने जाने के लिए कोई सवारी गाड़ी खराब रास्ते के कारण नहीं चलता है, जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों को खास कर बुजुर्गों या महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को होगी सुविधा : सड़क बन जाने के बाद बैदराबाद जाने वाले लोगों को सुविधा होगी. व्यवसायियों को भी लाभ मिलेगा. बैदराबाद मुख्य बाजार है. जहां पर खुदरा और बड़े व्यवसायी अपना व्यवसाय करते है. जिसका फायदा वहा के व्यवसायियों को लाभ मिलेगा. इस पथ के बन जाने पर शाही मुहल्ला, पुरानी अरवल, बैदराबाद को जोड़ता है. इस पथ के निर्माण हो जाने से लगभग 50 हजार आबादी को लाभ होगा. साथ ही जाम कि समस्या से भी लोगों को निजात मिल पायेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी

4.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जायेगा. दो चार दिन में कार्य प्रारंभ हो जायेगा.

अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, अरवल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel