24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निपुण गुरुगोष्ठी के तहत कार्यशाला का आयोजन

जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा मिशन निपुण बिहार के तहत लगातार कई अकादमिक प्रयास किये जा रहे हैं.

जहानाबाद नगर. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा मिशन निपुण बिहार के तहत लगातार कई अकादमिक प्रयास किये जा रहे हैं. इसी क्रम में निपुण के तहत शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड स्तर पर गुरुगोष्ठी को सुदृढ़ करने एवं सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का भव्य आयोजन समाहरणालय स्थित सभागार में किया गया. कार्यशाला में सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला द्वारा चयनित कुल 40 विद्यालयों के प्रधानाध्यापको ने भाग लिया. जिला द्वारा चयनित ये सभी 40 प्रधानाध्यापक सभी सात प्रखंडों से चुने गये हैं, जो अपने-अपने प्रखंड में संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को गुरुगोष्ठी के संचालन में एक फैसिलिटेटर के रूप में सहयोग करेंगे. कार्यशाला का उद्देश्य जिले के सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर काम हो एवं बुनियादी शिक्षा में सुधार के नये मार्गदर्शनों से प्रत्येक महीने परिचित कराना एवं प्राथमिक कक्षाओं में बच्चों की साक्षरता और गणना क्षमता को बढ़ाना है. कार्यशाला में संचालकों को विस्तार से उनकी भूमिका एवं अगस्त माह में प्रस्तावित विभिन्न अकादमिक एजेंडा पर जानकारी साझा की गयी. कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने निपुण गुरुगोष्ठी एवं निपुण भारत मिशन के प्रमुख लक्ष्यों जिले के प्रत्येक विद्यालय- प्रत्येक शिक्षक एवं प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाने का संकल्प लिया. सम्पूर्ण कार्यशाला का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएस के मार्गदर्शन में किया गया. तकनीकी रूप से कार्यशाला के आयोजन में सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि द्वार सहयोग प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel