24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : स्टेशन परिसर में अवैध पार्किंग से यात्रियों को हो रही परेशानी

पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध ऑटो व चार पहिया वाहन पार्किंग से प्लेटफाॅर्म जाने-आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध ऑटो व चार पहिया वाहन पार्किंग से प्लेटफाॅर्म जाने-आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन परिसर में चार पहिया व दो पहिया वाहन के लिए शुल्क के साथ पार्किंग की व्यवस्था है, लेकिन चार पहिया व ऑटो वाहन पार्किंग एरिया को छोड़कर सर्कुलेटिंग एरिया में अवैध रूप से वाहन लगा देते है. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि नियमित रूप से तीन से चार दर्जन ऑटो द्वारा अवैध पार्किंग किया जाता है. ऑटो को देखकर चार पहिया वाहन वाले भी गलत जगह पार्किंग करने लगे है. इसके अलावा स्टेशन के उत्तरी निकास द्वार के पास भी दर्जनों ऑटो रेलवे प्लेटफाॅर्म से सटाकर पार्किंग कर रहे हैं. इससे रेलवे को किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं मिल रहा है. साथ ही यात्रियों को आवागमन में परेशानी हो रही है. दर्जनों रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की है. इधर-उधर खड़े किये जाते हैं बाइक व वाहन : रेलवे परिसर में रेल प्रशासन द्वारा वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था करायी गयी है. पार्किंग में वाहन लगाने पर उसके लिए पार्किंग शुल्क देना पड़ता है. इससे बचने के लिए लोग बड़ी संख्या में वाहन परिसर में इधर-उधर खड़ी कर देते हैं, जिससे यात्रियों को तो आने-जाने में परेशानी होती ही है, इसका खामियाजा रेलवे के कर्मियों को भी भुगतना पड़ता है. कई बार तो रेलवे परिसर से निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेल प्रशासन द्वारा कई स्थानों पर नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है, लेकिन उसका असर नहीं दिखता है, जिसकी जहां मर्जी, वहीं गाड़ी खड़ी कर देते हैं. दो पहिया वाहनों के साथ ही चार पहिया वाहन चालक भी बाज नहीं आते, जिसका खामियाजा आने-जाने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel