जहानाबाद नगर. पर्यावरण संरक्षण, जल संसाधन प्रबंधन एवं हरियाली विस्तार के लिए बिहार सरकार की बहुप्रशंसित पहल जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत 05 अगस्त को जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन जिले में जागरूकता के साथ किया गया. इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण परिसर, उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति द्वारा पौधारोपण कर इस महाअभियान में सक्रिय सहभागिता निभाई गई. साथ ही विकास भवन सभागार में पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरणीय संतुलन, जल संरक्षण एवं हरित क्षेत्र विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई. परिचर्चा में डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार मिश्रा, एनइपी निदेशक सूदर्शन कुमार, जिला विकास पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), जिला मिशन प्रबंधक (जल-जीवन-हरियाली), वन रक्षी पदाधिकारी समेत विभिन्न क्रियान्वयन विभागों के अधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया. वक्ताओं ने जलवायु परिवर्तन की चुनौती के समाधान में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि पौधरोपण केवल औपचारिकता न होकर एक सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी है, जिसे सभी को निभाना चाहिए. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने जल-जीवन-हरियाली अभियान को जन-आंदोलन बनाने तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए व्यक्तिगत व सामाजिक स्तर पर संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है