कुर्था. स्थानीय थाना क्षेत्र के विद्रोही चौक के समीप नकली बजाज तेल बनाने वाले एक युवक को कई बोतल बजाज के तेल व स्टीकर के साथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार कुर्था बाजार में कई माह से नकली बजाज तेल बेचे जा रहे थे जिसकी भनक बजाज कंपनी को लगी, जिसके बाद बजाज कंपनी के जांच पदाधिकारी ने उक्त मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, एसआइ चंद्रदेव महतो समेत बजाज कंपनी के जांच पदाधिकारी व कुर्था थाना के साथ संयुक्त छापेमारी की गयी, जिसमें बजाज तेल बनाने वाला अनिल कुमार, पिता केशव प्रसाद, कुर्था वार्ड नंबर 05 के घर तथा दुकान से नकली बजाज अलमोंड ड्रॉप तेल 100 एमएल का नकली तैयार 412 पीस, 100 एमएल का खाली बोतल, 624 पीस स्टिकर सटा हुआ तथा बजाज अलमोंड कंपनी का 366 पीस स्टिकर कुल 11712 पीस बरामद हुआ है तथा अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है