23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला सृजन दिवस पर आयोजित होगा रील प्रतियोगिता

जिला प्रशासन द्वारा जिला सृजन दिवस के पर जिले की पहचान, विकास और संभावनाओं को उजागर करने के लिए एक विशेष रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

जहानाबाद नगर. जिला प्रशासन द्वारा जिला सृजन दिवस के पर जिले की पहचान, विकास और संभावनाओं को उजागर करने के लिए एक विशेष रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता जिले के युवाओं, छात्रों एवं आम नागरिकों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम है. प्रतियोगिता का विषय है उद्भव से उत्थान की भोर, जहानाबाद नई पहचान की ओर. प्रतिभागियों को अधिकतम 60 सेकंड की एक रचनात्मक और प्रेरणादायक रील बनानी होगी, जिसमें वे अपने नजरिये से जहानाबाद की यात्रा, उपलब्धियों या भविष्य की दिशा को दर्शा सकें. प्रतिभागी अपनी रील 29 जुलाई तक भेज सकते हैं. वीडियो के साथ नाम, पूरा पता और मोबाइल नंबर अवश्य संलग्न करना होगा. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ रील के लिए आकर्षक पुरस्कार राशि निर्धारित की गयी है. प्रथम पुरस्कार 5000, द्वितीय पुरस्कार 3000 तथा तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये प्रदान किया जायेगा. इसके अतिरिक्त, चयनित रील को जिला प्रशासन के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी फीचर किया जायेगा, जिससे प्रतिभागी को जिला स्तर पर पहचान मिलेगी. जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से जहानाबाद की नई पहचान को जन-जन तक पहुंचाने में सहभागी बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel