24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : प्राध्यापक पर हमले के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

केएलएस कॉलेज, नवादा के रसायनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ शिवचंद्र कुमार पर 22 जुलाई को हुए जानलेवा हमले की कठोर शब्दों में निंदा की गयी.

कुर्था . केएलएस कॉलेज, नवादा के रसायनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ शिवचंद्र कुमार पर 22 जुलाई को हुए जानलेवा हमले की कठोर शब्दों में निंदा की गयी. उक्त कॉलेज के पीड़ित प्राध्यापक डॉ कुमार के समर्थन में तथा प्रशासन का ध्यान इस घटना की ओर खींचने के लिए 29 जुलाई को कुर्था स्थिति महाविद्यालय के प्रो इंचार्ज डॉ अम्बुज कुमार के नेतृत्व में एसबीएएन कॉलेज, दरहेटा-लारी में धरना प्रदर्शन किया गया है. धरना प्रदर्शन में महाविद्यालय प्रशासन के पदाधिकारियों, सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सभी ने एकजुटता दिखाते हुए अपने-अपने हाथ में काला बिल्ला लगाते हुए कार्यालयी कार्यों को सम्पादित किया. केएलएस कॉलेज, नवादा की घटना से सभी काफ़ी नाराज एवं आक्रोशित हैं. वे सभी प्रशासन से पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग के साथ-ही-साथ पूरे विश्वविद्यालय भर के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर काफ़ी चिंतित हैं. एसबीएएन कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो डॉ सत्येंद्र प्रजापति ने भी इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. महाविद्यालय परिसर में आयोजित विरोध एवं धरना प्रदर्शन में डॉ अम्बुज कुमार, डॉ सुभाष सिंह, डॉ सुमन कुमारी, डॉ राजीव रंजन, चंद्रशेखर भारती, श्रीराम शर्मा, अमरेंद्र कुमार, बेबी कुमारी, विजय राय, सरोज कुमारी, इंदु कुमारी, श्यामकिशोर नंदन, शैलेश कुमार, विजय राय, अशोक कुमार पाण्डेय, रामविनय मिस्त्री, डॉ शिव कुमार रविदास सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel