अरवल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैदराबाद के समीप मुख्य सोन कैनाल नहर में अनियंत्रित होकर कार गिरने से अफरातफरी मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधुबिगहा गांव में श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए एक युवक आया था. इसी क्रम में वापस लौट के दौरान बैदराबाद नया पुल के पास अचानक उसकी कार पानी में चली गयी. पुलिस की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही जानकारी नगर थाने की पुलिस को मिली तत्काल उसे निकाला गया. हालांकि वाहन चालक किसी प्रकार गाड़ी से निकल कर भागने में सफल रहा, जिसके कारण उसका नाम-पता मालूम नहीं हुआ है. गाड़ी की पंजीयन संख्या से वास्तविक मालिक का पता लगाया जा रहा है.टेंपो व बाइक की सीधी टक्कर में तीन घायल
मखदुमपुर. रविवार को बराबर-मखदुमपुर रोड के वाणावर हाल्ट के समीप बाइक एवं टेंपो में सीधी टक्कर हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गये. घायलों में चंदई गांव निवासी गुलशन कुमार, अनुकूरी कुमार एवं जहानाबाद निवासी लवकुश कुमार बताए जाते हैं. जानकारी के अनुसार बराबर मंदिर सवारी लेकर आ रहे टेंपो ने वाणावर हाल्ट के समीप बाइक से सीधी टक्कर हो गयी जिसमें सभी लोग घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है