24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : कुर्था प्रखंड में बीएलओ कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण

डीएम कुमार गौरव द्वारा कुर्था प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय कुर्था में बीएलओ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के फेज 2 के तहत किये जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया.

कुर्था . डीएम कुमार गौरव द्वारा कुर्था प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय कुर्था में बीएलओ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के फेज 2 के तहत किये जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी बीएलओ को बीएलओ ऐप संचालन के लिए विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हुए समयवद्ध तरीके से दस्तावेजों को अपलोड कराना सनिश्चित करें. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं ही सरल और सहज भाषा में उपस्थित 111 बीएलओ को बीएलओ ऐप चलाने व मतदाता प्रारूप में प्रकाशित मतदाताओं के दस्तावेज अपलोड करने में 2003 के मतदाता सूची का प्रयोग किस प्रकार से करना है और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 11 दस्तावेजों में से कोई भी दस्तावेज प्राप्त कर समयवद्ध तरीके से कार्य संपन्न करना है इस संबंध में जानकारी दी. कुर्था प्रखंड अंतर्गत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का विखंडन कर 19 नये मतदान केंद्रों के लिए 19 नये बीएलओ बनाये गये हैं. नये बीएलओ को सहयोग देने के लिए संबंधित पुराने बीएलओ को निर्देशित किया गया कि समन्वय स्थापित कर ससमय निष्पादन करेंगे. यह संवाद अत्यंत प्रभाव शाली एवं प्रायोगिक रहा, जिससे सभी बीएलओ को कार्यप्रणाली को समझने में सहूलियत हुई. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को सुदृढ़ करना है. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ को निदेशित किया गया कि मतदाता प्रारूप में सम्मिलित सभी मतदाताओं का दस्ताबेज शतप्रतिशत अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel